Motivational Hindi Poem - तो तू चल अकेला Motivational Hindi Poems जो आपके मन को निराशा के भंवर से निकालकर आपके मन को जोश से ओत – प्रोत कर देगा
प्रसिद्ध लेखकों द्वारा प्रेरणादायक कविताएं लिखी गई हैं , मोटिवेशनल कविताएँ जिसको पढने से हमारे अन्दर आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होता हैं.
तो तू चल अकेला - लिरिक्स हिंदी में
तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो तू चल अकेला,
चल अकेला, चल अकेला, चल तू अकेला!
तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो चल तू अकेला,
जब सबके मुंह पे पाश..
ओरे ओरे ओ अभागी! सबके मुंह पे पाश,
हर कोई मुंह मोड़के बैठे, हर कोई डर जाय!
तब भी तू दिल खोलके, अरे! जोश में आकर,
मनका गाना गूंज तू अकेला!
जब हर कोई वापस जाय..
ओरे ओरे ओ अभागी! हर कोई बापस जाय..
कानन-कूचकी बेला पर सब कोने में छिप जाय
- रवीन्द्रनाथ ठाकुर
...
तो तू चल अकेला - Motivational Hindi Poem in Image format
वृक्ष हों भले खड़े - लिरिक्स हिंदी में
वृक्ष हों भले खड़े
वृक्ष हों भले खड़े,
हों बड़े, हों घने,
एक पत्र छाँह भी
मांग मत! मांग मत! मांग मत!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!
तू न थकेगा कभी,
तू न थमेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ! कर शपथ! कर शपथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!
यह महान दृश्य है,
देख रहा मनुष्य है,
अश्रु, स्वेद, रक्त से
लथ-पथ, लथ-पथ, लथ-पथ,
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!
- हरिवंशराय बच्चन
Tags:
Motivational