वैसे तो ये पर्व पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसकी एक अलग ही झलक देखने को मिलती है। गणेश चतुर्थी के दिन घर पर गणपति जी की स्थापना की जाती है और उनकी विधि विधान पूजा की जाती है।
Top 5 Ganesh Ghajans in Hindi
- Sukh Karta Dukh Harta
- Sindoor Lal Chadhayo Aarti
- Morya Re Bappa Morya Re
- Deva Ho Deva
- Ganpati Apne Gaon Chale
- Hey Lambodar
सुख करता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची - हिंदी लिरिक्स
सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची
नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची
कंठी झलके माल मुकताफळांची
जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव
रत्नखचित फरा तुझ गौरीकुमरा
चंदनाची उटी कुमकुम केशरा
हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा
रुन्झुनती नूपुरे चरनी घागरिया
जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव
लम्बोदर पीताम्बर फनिवर वंदना
सरल सोंड वक्रतुंडा त्रिनयना
दास रामाचा वाट पाहे सदना
संकटी पावावे निर्वाणी रक्षावे सुरवर वंदना
जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव
शेंदुर लाल चढायो अच्छा गजमुख को
दोन्दिल लाल बिराजे सूत गौरिहर को
हाथ लिए गुड लड्डू साई सुरवर को
महिमा कहे ना जाय लागत हूँ पद को
जय जय जय जय जय
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव
अष्ट सिधि दासी संकट को बैरी
विघन विनाशन मंगल मूरत अधिकारी
कोटि सूरज प्रकाश ऐसे छबी तेरी
गंडस्थल मद्मस्तक झूल शशि बहरी
जय जय जय जय जय
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव
भावभगत से कोई शरणागत आवे
संतति संपत्ति सबही भरपूर पावे
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे
गोसावीनंदन निशिदिन गुण गावे
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव
....
शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुख को - हिंदी लिरिक्स
शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुख को
दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरिहर को
हाथ लिए गुडलद्दु सांई सुरवर को
महिमा कहे न जाय लागत हूं पद को
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव
भावभगत से कोई शरणागत आवे
संतति संपत्ति सबहि भरपूर पावे
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे
गोसावीनन्दन निशिदिन गुण गावे
जय देव जय देव
जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव
घालीन लोटांगण वंदिन चरन
डोळ्यांनी पाहीं रुप तुझे
प्रेम आलिंगिन आनंदे पूजीं
भावे ओवालीन म्हणे नामा
त्वमेव माता पिता त्वमेव
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वम मम देव देव
कयें वच मनसेन्द्रियैवा
बुद्धयात्मना व प्रकृतिस्वभावा
करोमि यद्यत सकलं परस्मै
नारायणायेति समर्पयामि
अच्युत केशवम रामनरायणं
कृष्णदामोदरं वासुदेवं हरी
श्रीधरम माधवं गोपिकावल्लभं
जानकीनायकं रामचंद्रम भजे
हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे
हरे कृष्णा हरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
..
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा - हिंदी लिरिक्स
मेरे सारे पलछिन सारे दिन
तरसेंगे.. सुन ले तेरे बिन
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
देखेगे तेरी राहें प्यासी प्यासी निगाहें
तो मान ले तू मान भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है सुनले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्सन पायेंगे चैन तब हमको पाना है
हो.. मोर्या मोर्या मोर्या रे
बप्पा मोर्या मोर्या मोर्या रे
मोर्या मोर्या मोर्या रे
बप्पा मोर्या मोर्या मोर्या रे
हो खुशियों के दिन हो के गम का ज़माना
दिल बस लेता है नाम तेरा
तेरे ही कारन है जीवन सुहाना
तू ही तो मन में तन मन में बसा
हर घडी हे ध्यान रहे तेरा
मैं हूँ तेरा चाहनेवाला, जपता हूँ तेरी माला
तो मान ले तू मान भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है सुनले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्सन पायेंगे चैन तब हमको पाना है
हो.. मोर्या मोर्या मोर्या रे
बप्पा मोर्या मोर्या मोर्या रे
मोर्या मोर्या मोर्या रे
बप्पा मोर्या मोर्या मोर्या रे
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
तू ही तो करता है पूरी हर आशा
तू ही तो बेड़ा पार करे
तू ही समझे जो मन की हर भाषा
तू ही तो धड़कन दिलों की सुने
तुझसे है दुनिया में क्या छुपा
अब मैं तुझसे क्या मांगूं तू मेरा मैं तेरा हूँ
तू मान ले तू मान भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है सुनले कहता दीवाना है
जब तेरा दर्सन पायेंगे चैन तब हमको पाना है
मोर्या मोर्या मोर्या रे
बप्पा मोर्या मोर्या मोर्या रे
मोर्या मोर्या मोर्या रे
बप्पा मोर्या मोर्या मोर्या रे
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
एक दो तीन चार गणपति च जय जकार
पांच छह सात आठ गणपतिजी हमारे साथ
...
देवा हो देवा गणपति देवा - हिंदी लिरिक्स
देवा हो देवा गणपति देवा
तुमसे बढ़कर कौन स्वामी तुमसे बढ़कर कौन
और तुम्हारे भक्तजनों में हमसे बढ़कर कौन
अदभुत रूप है काया भारी महिमा बड़ी है दर्शन की
बिन मांगे पूरी हो जाये जो भी इच्छा हो मन की
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
देवा हो देवा गणपति देवा
छोटी सी आशा लाया हु छोटे से मन में दाता
मांगने सब आते है पहले सच्चा भक्त ही है पाता
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
देवा हो देवा गणपति देवा
एक डाल के फूलो का भी अलग अलग है भाग्य रहा
दिल में रखना डर उसका मत भूल विधाता जाग रहा
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
देवा हो देवा गणपति देवा
भक्तो की इस भीड़ में भीड़ में बगुला भगत भी मिलते है
भेस बदलकर के भक्तो का जो भगवान को छलते है
गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया
देवा हो देवा गणपति देवा
...
गणपति अपने गांव चले - हिंदी लिरिक्स
गणपति बाप्पा मोरया
पुढच्या वर्षी लॉकर या
मोरया रे
मोरया रे
मोरया रे
मोरया रे
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
मोरया रे
मोरया रे
गणपति बाप्पा दुःख हर्ता
दुःख हर्ता भयी सुख कर्ता
किसी को कुछ वरदान दिया
किसी को कोई ज्ञान दिया
हैं चले सभी को खुश करके
खली खली झोलियो को भरके
आएंगे साल के बाद इधर
लोग करेंगे याद मगर
थोड़े ही दिन रहे
थोड़े दिनों में
करके चले यह काम बड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे
दस दिन घर में आ रहे
भक्तो के मेहमान रहे
सरे शहर में धूम मची
जोश से जनता झूम उठी
उनको प्यारे सब इंसान
राजा रंक हैं एक सामान
सारे घर उनके घर हैं
उनको एक बड़ा घर हैं
ऊँचे महल अमीरू के
हो या हम गरीबों के ज़ोपदे
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे
मस्त पवन यह फिर ले आयी
मौजों की नैया लायी
गणपति जी उस पर चले
लेकर सबका प्यार चले
सफल हुयी सबकी पूजा
ऐसा ना कोई बिन दूजा
घटा गगन पर लहराई
घडी विसर्जन की आई
हूँ भूल चूक हो माफ् हमारी
हम सब हैं नादाँ बड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
जिसने जो माँगा उसने वह पाया
रस्ते पे हैं सब लोग खड़े
गणपति अपने गांव चले
कैसे हमको चैन पड़े
मोरया रे
मोरया रे
गणपति बाप्पा मोरया
पुढच्या वर्षी लॉकर या
...
हे लम्बोदर गणराजा गणेश - हिंदी लिरिक्स
तू हर जर्रे जर्रे में,,रौशन रहता है,
तेरा सब पे, करम भी रहता है,
पड़ जाती है मेरी झोली छोटी,
मेरा गणेशा जब देता है
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है,
हे लम्बोदर गणराजा,
तेरा जग तो निराला है,
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है
किस किस से बताऊँ मैं,
क्या तेरा मेरा नाता है,
तू रहमत का दरिया है,
तू मेरा किनारा है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है…
बिगड़ी हुई तकदीरे,
तूने पल में सँवारी हैं,
गणराजा तेरी करुणा ने,
हम सबको ही पाला है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है…
मैं कैसे करूँ शुक्रिया,
इतनी मुझमें ताकत नहीं,
तूने लाज रखी तब तब,
मैंने जब जब पुकारा है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है…
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है,
तेरा दर तो हकीकत में,
खुशियों का खजाना है,
हे लम्बोदर गणराजा,
तेरा जग तो निराला है,
तेरा दर तो हक़ीक़त में,
ख़ुशियों का ख़जाना है
...