रक्षा का अर्थ है सुरक्षा और बंधन का अर्थ है गहरा सम्बन्ध। रक्षा बंधन या राखी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भाइयों और बहनों को समर्पित है। इस शुभ दिन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर एक धागा बांधती हैं और उनके लंबे और समृद्ध जीवन की प्रार्थना करती हैं। बदले में भाई अपनी प्यारी बहन को प्यार की निशानी देता है।
साथ ही साल भर बहन-भाई इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसे केवल सगे भाई बहन ही नहीं बल्कि कोई भी स्त्री और पुरुष जो की इस पर्व की मर्यादा को समझते है वो इसका पालन कर सकते है। इस शुभ दिन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर मौली या रक्षा सूत्र बांधकर उसकी पूजा करती है।
देखे ! रक्षाबंधन बोलीवूड स्पेसल ५ गाने जो चल रहे ट्रेंडिंग में (all time special song)
- इसे समझो ना रेशम का तार भईया
- बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
- मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
- भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
- मेरी बहना ये राली की लाज तेरा भईया निभाएगा
इसे समझो ना रेशम का तार भईया - हिंदी लिरिक्स
इसे समझो ना रेशम का तार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
इसे समझो ना
इसे समझो ना रेशम का तार भईया..
इसे समझो ना रेशम का तार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
इसे समझो ना रेशम का तार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
प्यार भईया..
प्यार भईया..
यूँ तो दुनिया में हर सय का मोल है
यूँ तो दुनिया में हर सय का मोल है
मेरी राखी मगर अनमोल है
ये ना तुलती है
ये ना तुलती है दौलत के भार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
प्यार भईया..
प्यार भईया..
तेरी बहना पे जब भी कोई मुश्किल पड़े
ओ.. तेरी बहना पे जब भी कोई मुश्किल पड़े
आके मिल जाना मुझसे खड़े ही खड़े
मेरी राखी की
मेरी राखी की सुनना पुकार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
इसे समझो ना रेशम का तार भईया..
इसे समझो ना रेशम का तार भईया..
मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया..
प्यार भईया..
प्यार भईया..
=गीत - संतोष आनंद=
----
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है - हिंदी लिरिक्स
बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरी से
संसार बाँधा है
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरी से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
सुंदरता में जो कन्हैया है
ममता में यशोदा मैया है
वो और नहीं दूजा कोई
वो तो मेरा राजा भईया है
बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
मेरा फूल है तु, तलवार है तु
मेरी लाज का पहरेदार है तु
मैं अकेली कहाँ इस दुनिया में
मेरा सारा संसार है तु
बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
हमें दूर भले किस्मत कर दे
अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भैया
बहना को याद किया करना
बहना ने भाई की कलाई से
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से
संसार बाँधा है
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
रेशम की डोरि से
संसार बाँधा है
बहना ने भाई की कलाई से
प्यार बाँधा है
=
----
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन - लिरिक्स हिंदी में
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
तेरी सांसो की कसम ख़ाके, हवा चलती है
तेरे चेहरे की झलक पाके, बहार आती है
एक पल भी मेरी नज़ारों से जो तू ओझल हो
हर तरफ मेरी नज़र तुझको पुकार आती है
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
तेरे शेहरे की मेहकती हुई लड़ियों के लिए
अनगिनत फूल उमीदों के चुने हैं मैंने
वो भी दिन आए की उन ख्वाबों के ताबीर मिले
तेरे खातिर जो हसीं ख्वाब बुने है मैंने
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन
तेरे बदले, मैं ज़माने की कोई चीज़ ना लूं
मेरे भैया..
Lyrics by Sahir Ludhianvi
------
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना - लिरिक्स हिंदी में
भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का
पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे
बहन लगाए मंगल टीका
झुमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
आ आ..
बांध के हमने रेशम डोरी
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो साँस के जैसी
पर जीवन भर जाए ना तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
शायद वो सावन भी आए
जो बहना का रंग ना लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक
पहुँच ना पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
Lyrics by : Shailendra (Shankardas Kesarilal)
-------
मेरी बहना ये राली की लाज तेरा भईया निभाएगा
मेरी बहना ये राली की लाज तेरा भईया निभाएगा
तुझे दिल से कभी ना भुलाएगा
मेरी बहना ये राली की लाज तेरा भईया निभाएगा
दिन रात देखे मन एक सपना
जब तेरी बारात आएगी अँगना
दिन रात देखे मन एक सपना
जब तेरी बारात आएगी अँगना
हीरे मोती तुझ पे लुदा के
हीरे मोती तुझ पे लुदा के
चांद तारों से डेली सजाएगा
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भईया निभाएगा
हम एक डाल के फूल हैं सारे
एक दूजे को जान से प्यारे
ओ हम एक डाल के फूल हैं सारे
एक दूजे को जान से प्यारे
प्यार का बंधन प्रीत की डोरी
प्यार का बंधन प्रीत की डोरी
कोई कैसे कभी तोड़ पाएगा
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भईया निभाएगा
तू पा हो वा दूर कहीं जाए
सारी उम्र तू दूँ ही मुस्कुराएँ
तृ पा हो वा दूर कहीं जाए
सारी उम्र तू दूँ ही मुस्कुराएँ
हुझपे कभी जो कोई आँच आए
तुझपे कभी जो कोई आँच आए
जान तेरी छुशी पे लुटाएगा
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भईया निभाएगा
तुझे दिल से कभी ना भुलाएगा
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भईया निभाएगा
ओ मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भईवा निभाएगा
Lyrics - Anjaan
----
रक्षाबंधन बोलीवूड स्पेसल || Raksha Bandhan Hit Songs || Raksha Bandhan Top 10 Songs || Video
Searches: Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022 , Raksha Bandhan best song lyrics in Hindi 2022