Baba Hansraj Raghuwanshi Biography, Wiki, Girlfriend, Age, Facts, Controversy, Lifestyle, and Top Hits Songs with Lyrics
हंसराज रघुवंशी एक बहुत ही लोकप्रिय भारतीय गायक, संगीतकार और लेखक हैं। हंसराज रघुवंशी एक भारतीय गायक हैं। उनका जन्म 18 जुलाई 1992 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था। जो अपने अद्भुत गीतों के लिए जाने जाते हैं। वह एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जहां वह भक्ति गीत अपलोड करते हैं।
उनका जन्म 18 जुलाई 1992 को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश, भारत में हिंदू राजपूत परिवार में हुआ था। और अब 2022 में उनकी उम्र 30 वर्ष है। हंसराज रघुवंशी माता का नाम लीला रघुवंशी, पिता का नाम प्रेम रघुवंशी, भाई का नाम मंजीत रघुवंशी और बहन का नाम सीमा रघुवंशी है।
बाबा हंसराज का पूरा नाम हंसराज रघुवंशी है और लोग उन्हें "बाबा जी" कहते हैं। वह धर्म से हिंदू है और उसकी राशि कन्या है। बचपन से ही, खुद को भगवान शिव के प्रति समर्पित कर दिया और जैसे-जैसे वे बड़े होते गए वे शिव के अधिक भक्त होते गए। हंसराज रघुवंशी की हॉबी, गायन, वीडियो बनाना और फोटोग्राफी करना है। उन्हें गाना सुनना और एक्टिंग करना भी पसंद है।
हंसराज रघुवंशी को सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहते है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक जैसे सोशल मीडिया में अपनी ने फोटोस वीडियो उपलोड करते रहते हैं। और अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में अपने फैंस को नियमित अपडेट करते हैं। हंसराज रघुवंशी के Youtube चैनल पर 1.6M से अधिक सब्सक्राइबर है। और इंस्टाग्राम पर 7.2M से अधिक फॉलोअर्स है।
Hansraj Raghuwanshi Babaji अभी तक Babaji, Parinda, Babul, Fakira, Ganga Kinare , Chalo Kasol, Ammaji, Ganja, Shimla girl और latest Damru wala जैसे Hit Song दिए है।
Best Of Hanshraj Raghuwanshi Songs 2022 List :
- शंभू रे ओह शंभू रे
- ओ ऊँचे मेहलां वालीये
- फकीरा जीवन का सत्य (फकीरा)
- गंगा किनारे चले जाना
- लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
- मेरा भोला है भंडारी
- ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
- शिव कैलाशो के वासी
- है भोलेनाथ की शादी
- शिव शिव शंकरा
- शिव समा रहे मुझमें
- भोला मस्त मलंग
शंभू रे - लिरिक्स हिंदी में
ओम ओम
शंभू रे ओह शंभू रे
तेरा भेद ना जाना
शंभू रे ओह शंभू रे
तेरा भेद ना जाना
वेदों की महिमा शंभू जाने
वेदों की महिमा शंभू जाने
शंभू की महिमा वेद भी ना जाने
शंभू रे ओह शंभू रे
तेरा भेद ना जाना
लंका में लंकेश बिठाया
खुद बैठा तू जोगी बनके
ओह हो ओह ओह हो ओह
लंका में लंकेश बिठाया
खुद बैठा तू जोगी बनके
सबको तूने राजा बनाया
खुद बैठा तू साधु बनके
साधु रे ओह साधु रे
तेरा भेद ना जाना
वेदों की महिमा साधु जाने
साधु की महिमा वेद भी ना जाने
शंभू रे ओह शंभू रे
तेरा भेद ना जाना
देव असुर को अमृत देकर
खुद पीवे तू विष का प्याला
ओह हो ओह ओह हो ओह
देव असुर को अमृत देकर
खुद पीवे तू विष का प्याला
तुझ जैसा ना कोई भयंकर
ना कोई है भोला भाला
भोले रे ओह भोले रे
तेरा भेद ना जाना
भोले की महिमा भोला जाना
भोले की महिमा जाने ना कोई
शंभू रे ओह शंभू रे
तेरा भेद ना जाना
...
फकीरा जीवन का सत्य - लिरिक्स हिंदी में
ओ ऊँचे मेहलां वालीये सुंदरा भिक्षा पादे फकीरां नु
ओ ऊँचे मेहलां वालीये सुंदरा भिक्षा पादे फकीरां नु
ओ जोगी वेख्या रूप कमाल , वे तू गुदड़ी दे विच लाल
ओ जोगी वेख्या रूप कमाल , वे तू गुदड़ी दे विच लाल
ओ उम्र बिता ले मेरे नाल , वे मेरे हांण दे जोगिया ||
ओ ऊँचे मेहलां वालीये सुंदरा भिक्षा पादे फकीरां नु
ओ ऊँचे मेहलां वालीये सुंदरा भिक्षा पादे फकीरां नु
हुस्सन आख दा मैं वडड़ा आ आ ,
मेरा दुनिया दर्शन कर दी -2
अक्ल आख दी मैं वडड़ी , मैं विच कचहरीया लड़ दी ओए ...
नारा नारा नारा नारा न न ना , नारा नारा नारा नारा न हो ...
वे अस्सी गोरखनाथ दे चेले छड के दुनिया दे झमेले - 2
ज़िन्दड़ी चार दिना दे मेले अ मेरे हांण दी राणिये ....
ओ ऊँचे मेहलां वालीये सुंदरा भिक्षा पादे फकीरां नु
ओ ऊँचे मेहलां वालीये सुंदरा भिक्षा पादे फकीरां नु
क्या तेरा कबीरा , क्या तेरा कबीरा ...
क्या मेरा कबीरा , क्या मेरा कबीरा ...
झूठी ये दुनिया .... जूठा शरीरा ........ आ
जूठा शरीरा ....
दो पल का जीना , फिर चल के जाना
दो पल का जीना , फिर चल के जाना ... लम्बा रस्ता है
लम्बा रस्ता है .....
लम्बा रस्ता है ...
सब यही मिलेगा जो तेरा कर्म है
सब यही मिलेगा जो तेरा कर्म है
जो तेरा कर्म है ... तेरा कर्म है
ओ ऊँचे मेहलां वालीये सुंदरा भिक्षा पादे फकीरां नु
ओ ऊँचे मेहलां वालीये सुंदरा भिक्षा पादे फकीरां नु
...
गंगा किनारे चले जाना - लिरिक्स हिंदी में
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
कह गए साधु कह गए कबीर
कह गए साधु कह गए फ़कीर
क्या तेरा क्या मेरा कबीरा
सारा ये खेल है तक़्दीरों का
सारा ये खेल है तक़्दीरों का
क्या तूने ले जाना सब यही रह जाना
मिटती है मूरत जीवनी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला
आग लगे जर जाना मुड़के फिर नहीं आना
मिटदि है मूरत जिन्दी ये वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
ये जीवन तेरा माटी का पुतला
माटी में ही मिल जाना
गंगा किनारे चले जाना
मिटदि है मूरत जिन्दी ये वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
ये जीवन तेरा मोह के धागे
गाठ लगे तूट जाना
मुड़के फिर नहीं आना
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे
कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे
तेरे अपने ही तुझको जलायेंगे
कुछ दिन रोयेंगे फिर भूल जायेंगे
फिर भूल जायेंगे फिर भूल जायेंगे
ओ गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
बम बम बम बम भोला
मिटदि है मूरत जिन्दी ओ वाणी है
गंगा किनारे चले जाना
मुड़के फिर नहीं आना
...
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा - लिरिक्स हिंदी में
भोला बाबा तेरी क्या ही बात है
दूर होके भी तू साथ है
ओ दूर होके भी तू साथ है
खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण
मैं तेरा अंश हूँ तू मेरा दर्पण
तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िन्दगी सजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा
मेरी हर गलती को हंस कर सहेगा
तेरे जाप से मन का उड़ गया है रे पंछी
सब तेरी बदोलत है आज रघुवंशी
तू सूक्ष्म है और तू ही विशाल है
तू उत्तर है और तू ही सवाल है
तू ही सत्य बाकी ज़िन्दगी बिना सगी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
ध्यान में है मगन
तन पे ओढ़ कर के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंग दे
संग खेल मेरे होली
ना आसन है नीचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो अब मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गौरा
तुम नहीं राजे हो गौरा लौट के रजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
...
मेरा भोला है भंडारी - लिरिक्स हिंदी में
मेरा भोला है भंडारी,
करे नंदी कि सवारी।
सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरूवा वाला जी डमरूवा वाला,
ऊपर कैलाश रेहंदा भोले नाथ जी,
धर्मियो जो तारदे शिवजी,
पापिया जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली,
ॐ नमः शिवाय शम्भो,
ॐ नमः शिवाय,
महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो महादेवा महादेवा,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ॐ नमः शिवाय।।
सर से तेरे बहती गंगा,
काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता, महादेवा,
मां पिया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी,
जी महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी,
कालेया कुंडला वाला,
मेरा भोले बाबा,
किधर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी,
सर पे तेरे ओ गंगा मैया विराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ॐ नमः शिवाय।।
भंग जे पिन्दा ओ शिवजी,
धुनी रमांदा जी धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली,
मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी भोले नाथ रे,
ओ शंकर नाथ रे,
मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी कि सवारी,
शम्भुनाथ रें शंकर नाथ रे,
गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतो की टोली,
मेरे नाथ रे शम्भु नाथ रें,
ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भरदो जी,
कालेया सर्पा वाला,
मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओ जी।।
...
ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने- लिरिक्स हिंदी में
मैं हिमाचल की बेटी
मेरा भोला बसे काशी
सारी उमर तेरी सेवा करुँगी
सारी उमर तेरी सेवा करुँगी
बनकर तेरी दासी
संभु...
शिव शिव शिव शिव संभु
शिव शिव शिव शिव संभु
ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
बम-बम, बम-बम
ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
बम-बम, बम-बम
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
डमरू को सुनकर जी कान्हा जी आए
कान्हा जी आए संग राधा भी आए
बम-बम, बम-बम
डमरू को सुनकर जी कान्हा जी आए
कान्हा जी आए संग राधा भी आए
बम-बम, बम-बम
वहाँ सखियों का मन भी मगन हो गया
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
डमरू को सुनकर जी गणपति चले हैं
डमरू को सुनकर जी गणपति चले
गणपति चले संग कार्तिक चले
गणपति चले संग कार्तिक चले
महा अम्बे का मन भी मगन हो गया
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
डमरू को सुनकर जी रामा जी आए
बम-बम, बम-बम
डमरू को सुनकर जी रामा जी आए
रामा जी आए संग लक्ष्मण जी आए
मैया सिता का मन भी मगन हो गया
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
डमरू को सुनकर के ब्रम्हा चले
यहाँ ब्रम्हा चले वहाँ विष्णु चले
डमरू को सुनकर के ब्रम्हा चले
यहाँ ब्रम्हा चले वहाँ विष्णु चले
मैया लक्ष्मी का मन भी मगन हो गया
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
डमरू को सुनकर जी गंगा चले
गंगा चले वहाँ यमुना चले
बम-बम, बम-बम
डमरू को सुनकर जी गंगा चल
गंगा चले वहाँ यमुना चले
वहाँ सरयू का मन भी मगन हो गया
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
डमरू को सुनकर जी सूरज चले
सूरज चले वहाँ चंदा चले
बम-बम, बम-बम
डमरू को सुनकर जी सूरज चले
सूरज चले वहाँ चंदा चले
सारे तारों का मन भी मगन हो गया
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया
शम्भू...शम्भू...
.....
शिव कैलाशो के वासी - लिरिक्स हिंदी में
जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले
गलेव लम्ब्यलम्बितां भुजंगतुंग मालिकाम्
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं
चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्
शिव: शिवम्, शिव: शिवम्, शिव: शिवम्, शिव: शिवम्
शिव किलाशो के वासी
घौली धारों के राजा
शंकर संकट हरना
(शिवशम्भो हरना)
संकर संकट हरना
(शम्भो)
शिव कैलाशो के वासी
धौली धारों के राजा
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
तेरे कैलाशों का अंत न पाया
तेरे कैलाशों का अंत न पाया
अंत बयंत तेरी माया
ओह भोले बाबा
अंत बयंत मेरी माया
शिव कैलाशो के वासी
धौली धारों के राजा
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो शंकर..)
बेल की पत्तियां, भांग धतुरा
बेल की पत्तियां, भांग धतुरा
शिव जी के मन को लुभाएँ
ओह भोले बाबा
शिव जी के मन को लुभाएँ
शिव कैलाशो के वासी
धौली धारों के राजा
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
एक था डेरा तेरा, चम्बे रे चौराना
एक था डेरा तेरा, चम्बे रे चौराना
दूजा लायी दित्ता भार्मौरा
ओह भोले बाबा
दूजा लायी दित्ता भार्मौरा
शिव कैलाशो के वासी
धौली धारों के राजा
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
शिव कैलाशो के वासी
धौली धारों के राजा
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
शंकर संकट हरना
(शंकर शिवशम्भो शम्भो
शंकर शिवशम्भो शम्भो)
शम्भो...
...
है भोलेनाथ की शादी - लिरिक्स हिंदी में
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
पिया है भांग बजी है बीट
चढ़ी है मस्ती गायेंगे गीत
छोड़ के सारी फिक्रा खुशियां बाटेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
दुल्हन बनी है गौरा मैया नंदी पे है शंकर
शम्भू !
सखियाँ छेड़ रही गौरा को बाराती बड़े भयंकर
सखियाँ छेड़ रही गौरा को बाराती बड़े भयंकर
मची है धूम रहे सारे घूम
रहे सारे घूम मची है धूम
अजी चाँद सितारे आसमान से झाकेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
युगो युगो में बनती है कभी शिव गौरा सी जोड़ी
एक भभूति वाले बाबा गौरा गौरी गौरी
एक भभूति वाले बाबा गौरा गौरी गौरी
प्यार का खेल हुए है मेल
हुए है मेल प्यार का खेल
योगी संग राजकुमारी दुख सुख बाटेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
बगड़ बम्ब बम बबम बम बबम
बबम बम बबम बबम बम बबम
बबम बम बबम बबम बम बबम
बम भोले
शंभू !
बगड़ बम्ब बम बबम बम बबम
बबम बम बबम बबम बम बबम
बबम बम बबम बबम बम बबम
बम भोले
जगमग करती शहर की गालियाँ बटने लगी मिठाइयां
रवि राज की ओर से सबको लख लख हौण बधाइयां
हँसराज की ओर से सबको लख लख हौण बधाइयां
लो शिव का नाम बनेंगे काम
हाँ सुबह शाम लो शिव का नाम
शिव कष्ट हमारे पलभर क्षण में काटेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो ना..
भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे
...
शिव शिव शंकरा -लिरिक्स हिंदी में
शिव शिव शंकरा, शिव शिव शंकरा
शिव शिव शंकरा, शिव शिव शंकरा
शिव शिव शंकरा नमः शिवाय
शिव शिव शंकरा नमः शिवाय
मेरे साथ चलना मेरे संग रेहना
मेरे साथ चलना मेरे संग रेहना
मेरे कष्टो को भष्म करना
शिव शिव शंकरा नमः शिवाय
शिव शिव शंकरा नमः शिवाय
माथे पे तेरे चंदा बिराजे
गंगा जटा के बीच समाये शंकरा
काल भी तू है महाकाल तू है
त्रिलोक भी तू शिव भी तू ही शंकरा
मेरा भोला है भंडारी
करे सबकी ये रखवाली
चाहे राजा हो या भिखारी
सुनता सबकी बारी बारी
शिव शिव शंकरा नमः शिवाय
शिव शिव शंकरा नमः शिवाय
शिव शिव शंकरा...
...
शिव समा रहे मुझमें - लिरिक्स हिंदी में
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
शिव समा रहे मुझमें
और मैं शुन्य हो रहा हूँ
शिव समा रहे मुझमें
और मैं शुन्य हो रहा हूँ
क्रोध को, लोभ को
क्रोध को, लोभ को
मैं भष्म कर रहा हूँ
शिव समा रहे मुझमें
और मैं शुन्य हो रहा हूँ
ॐ नमः शिवाय
शिव समा रहे मुझमें
और मैं शुन्य हो रहा हूँ
ॐ नमः शिवाय
ब्रह्म मुरारी सुरार्चिता लिंगम
निर्मल भाषित शोभित लिंगम
जन्मज दुखः विनाशक लिंगम
तत् प्रनमामि सदा शिव लिंगम
ब्रह्म मुरारी सुरार्चिता लिंगम
निर्मल भाषित शोभित लिंगम
जन्मज दुखः विनाशक लिंगम
तत् प्रनमामि सदा शिव लिंगम
तेरी बनाई दुनिया में कोई
तुझसा मिला नहीं
मैं तो भटका दर बदर कोई
किनारा मिला नहीं
जितना पास तुझको पाया
उतना खुद से दूर जा रहा हूँ
शिव समा रहे मुझमें
और मैं शुन्य हो रहा हूँ
ॐ नमः शिवाय
शिव समा रहे मुझमें
और मैं शुन्य हो रहा हूँ
ॐ नमः शिवाय
मैंने खुदको खुद ही बंधा
अपनी खींची लकीरों में
मैं लिपट चूका था
इच्छा की जंजीरों में
अनंत की गहराइयों में
समय से दूर हो रहा हूँ
शिव प्राणों में उतर रहे
और मैं मुक्त हो रहा हूँ
“उठो हंसराज उठो
उठो वत्श उठो”
वो सुबह की पहली किरण में
वो कस्तूरी बन के हिरन में
मेघों में गरजे, गूंजे गगन में
रमता जोगी रमता मगन में
वो ही आयु में
वो ही वायु में
वो ही जिस्म में
वो ही रूह में
वो ही छाया में
वो ही धुप में
वो ही हर एक रूप में
ओ भोले
ओ…
क्रोध को, लोभ को
क्रोध को, लोभ को
मैं भष्म कर रहा हूँ
शिव समा रहे मुझमें
और मैं शुन्य हो रहा हूँ
ॐ नमः शिवाय
शिव समा रहे मुझमें
और मैं शुन्य हो रहा हूँ
ॐ नमः शिवाय
...
भोला मस्त मलंग - लिरिक्स हिंदी में
महलों की रानी राजकुमारी,
क्यूँ बंध गई तेरे संग |
तू भोला मस्त मलंग,
भोला मस्त मलंग ||
भोला मस्त मलंग अड़ियो,
गौरा हो गयी तंग अड़ियो,
तेरा भोला मस्त मलंग अड़ियो |
गौरा हो गयी तंग अड़ियो,
युगों युगों से तेरी मेरी कहानी,
तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी ||
क्यों ना रंगू मैं तेरे रंग,
तू भोला मस्त मलंग,
भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलंग ||
गौरा ने बीज लई हरी हरी मेहन्दी,
मेरे भोले ने बीज लई भंग अड़ियो,
गौरा हो गयी तंग अड़ियो |
तू पीवे भोले भाँग धतूरा
संग तूने बिठाया झुंड भूतों का पूरा
वो हो गयी रे यूं तंग
तू भोला मस्त मलंग |
भोला मस्त मलंग, भोला मस्त मलङ्ग
गौरा दी उग गयी हरी हरी मेहंदी ||
मेरे भोले दी उग गयी भंग अड़ियो
गौरा हो गयी तंग अड़ियो
सबको तू देवे महल बनारे
मुझकों बिठाया कैलाशों के किनारें |
जाने ना दिल की तू उमंग
भोला मस्त मलंग ||
गौरा ने तोड़ लई हरी हरी मेहंदी,
मेरे भोले ने तोड़ लई भंग अड़ियो
गौरा हो गयी तंग अड़ियो
मैं ओडु भोले सालो दो साले
तू ओड़े भोले मृग की छालें,
मुझको ना भावे तेरा ढंग ||
तू भोला, मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग ||
...
Top Bholenath Song of Hansraj Raghuwanshi | Video
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दिए गए ‘Best Of Hanshraj Raghuwanshi | Most Popular | Hits Songs Lyrics’के बोल आपको पसंद आए होंगे। अगर आपको हमारा ‘Best Of Hanshraj Raghuwanshi | Most Popular | Hits Songs Lyrics’ गीत पसंद है, तो कृपया नीचे comment's जरूर करें यह हमें प्रेरित करेगा आपको और अच्छे अच्छे गानो के लिरिक्स के लिए। कृपया इसे अपने फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूलें।
Web Searches: Best Of Hanshraj Raghuwanshi | Bholenath Song, Top Bholenath Song of Hansraj Raghuwanshi |Juke Box, Hansraj Raghuvanshi in Mahakal Holi Best Of Hanshraj Raghuvanshi, Hansraj Raghuwanshi All Songs Download, Who is Hansraj Raghuwanshi? Hansraj Raghuwanshi – Wiki, Biography, hansraj raghuwanshi wife, hansraj raghuwanshi contact number, hansraj raghuwanshi net worth, hansraj raghuwanshi gf, hansraj raghuwanshi is from which state, hansraj raghuwanshi hairstyle, is hansraj raghuwanshi married?
Tags:
Hansraj Raghuwanshi