Lyrics: MERE BHARAT - THE SPIRIT OF SWAMI VIVEKANANDA | Sandesh Shandilya, Swaroop K, Vasundhra | Amit Joshi
आरजेएस प्रोडक्शंस एंड पीसी पिक्चर्स इन एसोसिएशन विद एफिनिटी इंडिया प्रस्तुत करता है 'मेरे भारत - स्वामी विवेकानंद की आत्मा'। संदेश शांडिल्य, स्वरूप खान और वसुंधरा वी जैदा द्वारा गाया गया। संदेश शांडिल्य द्वारा रचित और गीत अमित जोशी और संदेश शांडिल्य द्वारा लिखे गए हैं।मेरे भारत गीत और स्वामी विवेकानंद उद्धरण। गाने में मानस शौर्य, संजय राय (शेरपुरिया), मास्टर सर्वज्ञ, श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, उदित कपूर, अंतरिक्ष और तेजश्री सिंह हैं।
RJS Productions & PC Pictures In Association with Affinity India presents 'MERE BHARAT - THE SPIRIT OF SWAMI VIVEKANANDA'. Sung by Sandesh Shandilya, Swaroop Khan & Vasundhra Vee Jaeda. Composed by Sandesh Shandilya and the lyrics are penned by Amit Joshi & Sandesh Shandilya. MERE BHARAT Song and Swami Vivekananda Quotes.MERE BHARAT Song is Featuring Manas Shaurya, Sanjay Rai (Sherpuriya), Master Sarvagya, Srivastava, Sanjay Jaiswal, Udit Kapur, Antariksh & Tejshree Singh.
मेरे भारत मेरे देस - लिरिक्स हिंदी में
मेरे भारत, मेरे भारत मेरे देस
मेरे भारत मेरे देस, मेरे देस
मेरे देस
{तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ती ना हो}
मेरे भारत..
ढग पे कई सितारे मगर
बात सूरज की कुछ और ही है
दुनिया से अलग मेरा देस, मेरा देस
ढग पे कई सितारे मगर
बात सूरज की कुछ और ही है
दुनिया से अलग मेरा देस, मेरा देस
मेरे भारत मुझे प्यार तुझसे है
मेरे भारत मुझे प्यार तुझसे है
कहीं भी जाऊँ मैं तू मुझमें है
मेरे भारत मुझे प्यार तुझसे है
कहीं भी जाऊँ मैं तू मुझमें है
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरु साक्षात परब्रह्मा (परब्रह्मा) तस्मै श्रीगुरवे नमः
रामा रामा रामा रामा, कृष्णा
कृष्णा हनुमान
दे दे अपनी शद "शिव पुराण"
शंकराचार्य, तुलसीदाद
कबीर, नानक, वर्धमान
जन्म हजारों पुण्य हजारों लेकर
इस धरती पे जन्म लिया
सफल किया जीवन
संत है फकीर आलिया है
भारत की बुलंदिया है
स्वामी विवेकानंद महान
{सारी शक्तियां तुम्हारे अंदर है,
डरो मत, तुम सबकुछ कर सकते हो}
मेरे भारत मुझे प्यार तुझसे है
कहीं भी जाऊँ मैं तू मुझमें है
देश के लिए बलिदान महान कर्म है।
{RAP}
Zero, Decimal
Ayurveda, Surgery
PELL Ki Equation
Navigation, Trignometry
Color of Helium, Bhagavad Gita
भारत से हमने है कितना सीखा
Orbit of the earth
Wireless, Gravity
Water on the Moon
Yoga, Pi, Binary
We Win
We Lead
We Lose
We Guide
We Guide Perfection and Infinite
HOPE! (HOPE)
We are, We Speak
We make our Fate
OH YES!
ये भारत है मेरे भाई
{बस वहीं जीते है, जो दूसरों के लिए जीते है}
हिमालय धरती का मुकुट है
बड़े बड़े ऋषिमुनियों का घट है
हिमालय धरती का मुकुट है
बड़े बड़े ऋषिमुनियों का घट है
Deep as an OCEAN
Broad as a SKY
That's the kind of HEART we have
With LOVE Purity Unselfishness
Have no FEAR
तू ही मेरी माटी
तू ही मेरी आत्मा
तू मेरा परमात्मा.. मेरे भारत
{हम अपने भाग्य को स्वयं बनाते है}
मेरे भारत मुझे प्यार तुझसे है
कहीं भी जाऊँ मैं तू मुझमें है
{जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है,
पर जो रिश्ते है उनमें जीवन होना जरूरी है}
मेरे भारत मुझे प्यार तुझसे है
कहीं भी जाऊँ मैं तू मुझमें है
मेरे भारत
...
Video - MERE BHARAT - THE SPIRIT OF SWAMI VIVEKANANDA
🎧 मेरे भारत मेरे देश सांग क्रेडिट
गीत का शीर्षक: मेरे भारत मेरे देश
गायक: संदेश शांडिल्य, स्वरूप खान और वसुंधरा वी जैदा
संगीत: संदेश शांडिल्य
गीतकार: अमित जोशी और संदेश शांडिल्य
वीडियो निर्देशक: अमित जोशी
वीडियो एडिटर: नितिन एफसीपी
डीओपी: सुप्रतिम बभोल
संगीत लेबल: टी-सीरीज़