"दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं" भजन लिरिक्स | लख्खा जी

'संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं' लिरिक्स भगवान हनुमान को समर्पित एक भक्ति भजन है। इस गाने को लखबीर सिंह लक्खा ने गाया है। संकट हरने वाले को हनुमान भजन के बोल श्रीकांत मिश्रा ने लिखे हैं। संगीत दुर्गा नटराज ने दिया है और लेबल टी-सीरीज़ है।
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं - हिंदी लिरिक्स 

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

हो जाते है जिसके अपने पराये,
हनुमान उसको कंठ लगाये 
जब रूठ जाये संसार सारा,
बजरंगबली तब देते सहारा 
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है,
हनुमान के जो बस में नहीं है 
जो चीज मांगो, पल में मिलेगी,
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी 
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

कट जाये संकट इनकी शरण में,
बैठ के देखो बजरंग के चरण में 
‘लख्खा’ की बातों को झूठ मत मानो,
फिर ना फंसोगे जीवन मरण में 
इनके सीने में हरदम सिया राम रहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥

और देवता चित्त ना धरही,
हनुमंत से सर्व सुख करही 

संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा 

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं ॥
...
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं | Video

हनुमान भजन: दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, संकट हरनेवाले को हनुमान कहते हैं
गायक: लखबीर सिंह लक्खा
संगीत निर्देशक: दुर्गा, नटराज
गीतकार: श्रीकांत मिश्रा
एल्बम: राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना
संगीत लेबल: टी-सीरीज़

Searches Tag: मंगलवार हनुमान जी का भजन Duniya Rachne Wale Ko, Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina,LAKHBIR SINGH LAKKHA, दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं रिंगटोन डाउनलोड, कीर्तन की है रात लिरिक्स, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, आलोट के आजा हनुमान तुझे श्री राम बुलाते हैं, दरबार सावरिया, Seva me thari Bhajan mp3 Download, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने
Previous Post Next Post