ऐ और मेरे वतन के Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi– Lata Mangeshkar

 ऐ और मेरे वतन के लोगो गीत हिंदी और अंग्रेजी में लता मंगेशकर ने लता मंगेशकर - मुकेश लाइव इन कॉन्सर्ट वॉल्यूम 2 के एल्बम से गाया हैं। यह सर्वाधिक लोकप्रिय मर्मस्पर्शी राष्ट्रभक्ति गीतहै। लता मंगेशकर के जैसा सिंगर हजारों साल के बाद इस पृथ्वी पर जन्म लेता है इस गाने को सूनंके हमेशा मेरे रोन्ग्ते खड़े हो जाते हैं । पूरे शरीर में करंट दौड़ जाता है यह गाना सुनकर, संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं, वो ही इस संसार को बदलता हैं, जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती, सूर्य बनकर वही निकलता हैं। जय हिंद जय भारत ।


Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics in Hindi– Lata Mangeshkar


ऐ मेरे वतन के लोगों_तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का

लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए


कुछ याद उन्हें भी कर लो..

कुछ याद उन्हें भी कर लो..

जो लौट के घर न आए

जो लौट के घर न आए


ऐ मेरे वतन के लोगों

ज़रा आँख में भर लो पानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

ज़रा याद करो क़ुरबानी


ऐ मेरे वतन के लोगों

ज़रा आँख में भर लो पानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

ज़रा याद करो क़ुरबानी


जब घायल हुआ हिमालय

खतरे में पड़ी आज़ादी

जब तक थी साँस लड़े वो

जब तक थी साँस लड़े वो


फिर अपनी लाश बिछा दी

संगीन पे धर कर माथा

सो गये अमर बलिदानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

ज़रा याद करो क़ुरबानी

जब देश में थी दीवाली

वो खेल रहे थे होली

जब हम बैठे थे घरों में

जब हम बैठे थे घरों में

वो झेल रहे थे गोली


थे धन्य जवान वो अपने

थी धन्य वो उनकी जवानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

ज़रा याद करो क़ुरबानी


कोई सिख कोई जाट मराठा

कोई सिख कोई जाट मराठा

कोई गुरखा कोई मदरासी

कोई गुरखा कोई मदरासी

सरहद पर मरनेवाला..

सरहद पर मरनेवाला


हर वीर था भारतवासी

जो खून गिरा पर्वत पर

वो खून था हिंदुस्तानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

ज़रा याद करो क़ुरबानी


थी खून से लथ-पथ काया

फिर भी बन्दूक उठाके

दस-दस को एक ने मारा

फिर गिर गये होश गँवा के


जब अन्त-समय आया तो

कह गए के अब मरते हैं

जब अन्त-समय आया तो

कह गए के अब मरते हैं


खुश रहना देश के प्यारों..

खुश रहना देश के प्यारों

अब हम तो सफ़र करते हैं

अब हम तो सफ़र करते हैं


क्या लोग थे वो दीवाने

क्या लोग थे वो अभिमानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

ज़रा याद करो क़ुरबानी

तुम भूल न जाओ उनको

इस लिये कही ये कहानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

ज़रा याद करो क़ुरबानी


जय हिन्द जय हिन्द

जय हिन्द की सेना 

जय हिन्द जय हिन्द

जय हिन्द की सेना 


जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द..

...

Aye Mere Watan Ke Logo Lyrics Video


Song Credits:
Song: Ae Mere Wattan Ke Logo
Album: Lata Mangeshkar - Mukesh Live In Concert Vol 2
Artist: Lata Mangeshkar, Chorus
Music Director: C. Ramchandra
Lyricist: Pradeep Kumar
Previous Post Next Post